तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दक्षिणी जिलों में बारिश से जुड़े राहत कार्यों की समीक्षा की |

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दक्षिणी जिलों में बारिश से जुड़े राहत कार्यों की समीक्षा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दक्षिणी जिलों में बारिश से जुड़े राहत कार्यों की समीक्षा की

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 08:42 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 8:42 pm IST

चेन्नई, 14 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को दक्षिणी जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों द्वारा उठाए जा रहे एहतियाती कदमों की समीक्षा की।

मूसलाधार बारिश और तुत्तुक्कुडी रेलवे स्टेशन यार्ड में जलभराव के कारण दक्षिण रेलवे ने ट्रेन सेवाओं के समय में बदलाव की घोषणा की है।

बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बांधों में जलस्तर की निगरानी करने तथा जलाशयों से पानी छोड़ने से पहले लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि फसल की क्षति सहित बारिश से हुए नुकसान का शीघ्रता से आकलन किया जाना चाहिए तथा प्रभावित लोगों को बिना देरी के राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। तिरुनेलवेली, तेनकासी और तुत्तुक्कुडी जिलों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और थामिराबरानी नदी उफान पर है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में दक्षिण रेलवे ने कहा कि तुत्तुक्कुडी यार्ड में जलभराव के कारण ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि आज मिलावित्तन से करीब चार एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी और तीन पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers