सेलम (तमिलनाडु), 15 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक के पलानीस्वामी ने सोमवार को सेलम जिले के अपने पैतृक निवास क्षेत्र इडाप्पड़ी से नामाकंन दाखिल किया। यहां छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे।
पलानीस्वामी इडाप्पड़ी से चार बार (वर्ष 1989,1991,2011,2016) में चुनाव जीत चुके हैं और इस इलाके को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के गढ़ के रूप में जाना जाता है।
मुख्यमंत्री कुछ दूर पैदल चलकर स्थानीय तालुका कार्यालय पहुंचे और जरूरी दस्तावेजों को दाखिल किया।
पलानीस्वामी का बाद में जिले के कई हिस्सों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
भाषा धीरज शाहिद
शाहिद