इरोड, 21 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले में दो विद्यालयों को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बाद में ये धमकी अफवाह निकली।
पुलिस के मुताबिक, इरोड से सात किलोमीटर दूर थिंडल और थेरक्कुपल्लम में भारती विद्या भवन द्वारा संचालित दो विद्यालयों को पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर एक ईमेल मिला, जिसमें परिसर में बम रखे होने और उनमें किसी भी समय विस्फोट होने की बात कही गयी थी।
स्कूल के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और पुलिसकर्मियों की एक टीम विद्यालयों में पहुंची और विस्फोटकों की गहन तलाशी शुरू की।
पुलिस ने बताया कि इस बीच दोनों विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गयी और सभी बच्चों को घर भेज दिया गया।
पुलिस ने अपराह्न साढ़े तीन बजे तक अपनी तलाशी पूरी कर ली और पुष्टि की कि कोई विस्फोटक नहीं मिला है।
पुलिस ने धमकी को एक अफवाह बताया।
पिछले वर्ष 11 नवंबर को इरोड के मूलपलायम में जेसीज मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल को भी ऐसी ही धमकी मिली थी।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश