1 ही परिवार के 4 सदस्यों की लाश सूखी घास की ढेर में जली हालत में मिली

तमिलनाडु : एक परिवार के 4 सदस्यों का शव सूखी घास की ढेर में जली हुई अवस्था में मिले The bodies of 4 members of the same family were found in burnt condition in a pile of dry grass.

  •  
  • Publish Date - August 21, 2021 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

पलानी (तमिलनाडु), 21 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के दिंडुक्कल जिले के एक गांव में परिवार के चार सदस्यों के शव सूखी घास के ढेर से शनिवार को जली हुई अवस्था में मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोक CISF अफसर ने किया ऐसा इशारा.. हो रही तारीफ

पुलिस ने बताया कि दिंडुक्कल शहर से करीब 10 किलामीटर दूर स्थित वट्टाकोडुनवलासू गांव से सूखी घास के ढेर से जो शव मिले हैं उनकी पहचान मुरूगेशन, उसकी पत्नी और दो बच्चों के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने सूखी घास में लगी आग से उनका शव निकाला।

पढ़ें- अफगानी महिला से जबरन बनवाया खाना.. पसंद नहीं आया तो जिंदा जलाया, सेक्स स्लेव बनाकर पड़ोसी देश को कर रहे सप्लाई 

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मामले की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है।

पढ़ें- खेल अकादमियों में चयन के लिए टेस्ट ट्रायल 24 और 25 को, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है।