तमिलनाडु: कानून-व्यवस्था पर चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर अन्नाद्रमुक विधायकों का विस से बहिर्गमन
तमिलनाडु: कानून-व्यवस्था पर चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर अन्नाद्रमुक विधायकों का विस से बहिर्गमन
चेन्नई, चार अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं देने पर शुक्रवार को सदन से बहिर्गमन किया।
प्रश्नकाल के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी खड़े हुए और कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा उठाने की कोशिश की।
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस संबंध में पार्टी के उपनेता आर. बी. उदयकुमार द्वारा दिया गया नोटिस खारिज कर दिया गया है।
अप्पावु ने कहा, ‘इसलिए, सदस्य उस मुद्दे पर नहीं बोल सकते, जिसे अस्वीकृत किया गया है।’
इस पर, अन्नाद्रमुक के विधायक खड़े हो गए और मांग की कि उनके नेता को बोलने की अनुमति दी जाए। लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष अपने फैसले पर कायम रहे तो अन्नाद्रमुक के सदस्य नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गए।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश

Facebook



