तमिलनाडु: पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने से छह कर्मचारियों की मौत

तमिलनाडु: पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने से छह कर्मचारियों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 12:20 PM IST

विरुधुनगर (तमिलनाडु), चार जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में विरुधुनगर के निकट पटाखा निर्माण इकाई में शनिवार को विस्फोट होने से छह कर्मचारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संदेह है कि रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान यह विस्फोट हुआ, जिससे कम से कम एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया तथा छह कर्मचारियों की मौत हो गई।

भाषा योगेश शोभना

शोभना