Tamil Actress Kutty Padmini: ‘डायरेक्टर साथ सोने को कहते हैं, खुलकर करते हैं सेक्स की डिमांड’.. इस एक्ट्रेस ने किये चौंकाने वाले खुलासे, खुद पढ़े

एक्ट्रेस ने बताया- जब वो बाल कलाकार थीं तब उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था। जब उनकी मां ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उनको हिंदी सिनेमा से बाहर निकाल दिया गया था।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 09:31 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 09:33 PM IST

चेन्नई। तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर वेटरन एक्ट्रेस कुट्टी पद्मिनी ने फिल्म जगत के घिनौने सच की परतें खोल कर रख दी हैं। (Tamil actress Kutty Padmini was sexually abused at a young age) ऐक्ट्रेस ने यह भी दावा किया हैं कि एक वक़्त में उनका भी यौन शोषण हुआ था। बकौल पद्मिनी उन्होंने इन्ही वजहों से अपनी बेटियों को इस इंडस्ट्रीज से हमेशा दूर ही रखा।

दरअसल जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है। इसी हंगामे के बीच अभिनेत्री कुट्टी पद्मिनी ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इंडस्ट्री के सारे गंदे राज खोल दिए हैं। तो आइये जानते हैं कि आखिर कुट्टी पद्मिनी ने क्या दावा किया है।

Viral Video : बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठा था युवक, पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, वायरल हुआ वीडियो

एक साक्षात्कार में वेटरन ऐक्ट्रेस पद्मिनी ने यौन शोषण के बारे में खुलासा करते हुए दावा किया कि इसकी वजह से कई महिलाओं ने अपनी जान तक दे दी है। (Tamil actress Kutty Padmini was sexually abused at a young age) ऐक्ट्रेस ने बताया कि सिंगर चिन्मई और एक्ट्रेस श्रीरेड्डी ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी लेकिन उनको बैन कर दिया गया था।

Kajal Raghwani New Video : काजल रघवानी के वीडियो ने फिर YouTube पर मचाया गदर, धड़ाधड़ हो रहा डाउनलोड

बकौल मीडिया रिपोर्ट पद्मिनी ने कहा- ये प्रोफेशन भी बाकी प्रोफेशन की तरह डॉक्टर, वकील या आईटी की तरह है। यहां पर भी देह व्यापार होने लगा? जो कि बहुत गलत है। पद्मिनी ने बताया- डायरेक्टर्स और टैक्निशियन्स टीवी सीरियल्स में महिला कलाकारों से संग यौन संबंध बनाने की मांग करते हैं। इसको लेकर कई महिलाएं शिकायत करती हैं लेकिन उनके आरोप सिद्ध नहीं हो पाते हैं वहीं कुछ इसको मर्जी से करती हैं क्योंकि इससे उनकी अच्छी कमाई होती है। कई महिलाओं ने इस कारण से अपनी जान गवा दी है। एक्ट्रेस ने बताया- जब वो बाल कलाकार थीं तब उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था। जब उनकी मां ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उनको हिंदी सिनेमा से बाहर निकाल दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp