Jalandhar Police Drunk DSP Video: नशे में टल्ली DSP ने किया ऐसा काम, ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर धुनाई, फिर…

Jalandhar Police Drunk DSP Video पिस्टल निकाली और धांय-धांय…नशे में टल्ली DSP की करतूत, लोगों ने कर दी धुनाई

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 02:24 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 02:24 PM IST

Jalandhar Police Drunk DSP Video: जालंधर। पंजाब के जालंधर से हाई बोल्टेज ड्रामे की खबर सामने आई है। यहां गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे डीएमपी ने पिस्टल लहराते हुए हवाई फायर किए इस घटना से नाराज ग्रामिणों ने डीएसपी को घेर लिया और जमकर मारपीट की। मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी अपने सरपंच दोस्त के साथ पार्किंग में गाड़ी लगाकर शराब पी रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने डीएसपी को ग्रामीणों से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया।

Jalandhar Police Drunk DSP Video: जानकारी के मुताबिक वारदात शनिवार की देर शाम कपूरथला रोड स्थित गांव मंड के नजदीक बस्ती इब्राहिम खां की है। यहां गांव के सरपंच और उनके डीएसपी दोस्त एक पार्किंग में गाड़ी लगाकर शराब पी रहे थे। गांव के रहने वाले गुरजोत सिंह ने बताया कि वह अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए गए, लेकिन रास्ते में इनकी गाड़ी खड़ी देखकर उन्होंने गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात पर उनकी सरपंच के साथ कहासुनी हो गई।

Jalandhar Police Drunk DSP Video: इस दौरान नशे में धुत्त जीएसपी ने पिस्टल निकालकर दो फायर किए, हालांकि यह दोनों फायर मिस हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके से दोनों बुलेट बरामद की। ऐसे में सरपंच ने डीएसपी को अपने घर में छिपा लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मंड चौकी की पुलिस के इंचार्ज सरबजीत सिंह दलबल के साथ पहुंचे और मामला शांत करवाया। जब ग्रामीण शांत नहीं हुए तो पुलिस डीएसपी को सरकारी गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगी।

Jalandhar Police Drunk DSP Video: आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने डीएसपी पर हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट की। वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इस मारपीट के दौरान डीएसपी कई बार जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के आने के बाद डीएसपी के हौंसले और बुलंद हो गए थे। वह हंगामे के दौरान भी अपनी पिस्टल लहराने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक वारदात की शुरुआत खुद डीएसपी ने की। वह शराब के नशे में टुन्न था। उसकी बत्ती लगी गाड़ी में भी शराब की बोतल और पुलिस की वर्दी पड़ी थी। वहीं गाड़ी के शीशे पर पुलिस का स्टीकर लगा था।

ये भी पढ़ें- Lucknow News: वकील ने पुलिसकर्मी को दी भद्दी-भद्दी गालियां, “मैं तुम्हें चांटा मार दूंगा” जानें किसने कही ये बात

ये भी पढ़ें- Grand welcome of CM Mohan: अनोखे अंदाज में हुआ सीएम का स्वागत, उड़कर आए बजरंगबली सीएम को पहनाई माला

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें