सुरक्षा एजेंसी अलर्ट, इन दो राज्यों को मिली तालिबानी धमकी, कहा ‘हमला करने में नहीं होगी देरी’

Taliban terrorist threatens to attack NIA ईमेल के मामले में एनआइए ने बिहार की सुरक्षा एजेंसियों से भी मदद मांगी है।

  •  
  • Publish Date - February 8, 2023 / 10:54 AM IST,
    Updated On - February 8, 2023 / 10:54 AM IST

Taliban terrorist threatens to attack NIA: एक अज्ञात तालिबानी आतंकी ने एनआइए (नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी) को ईमेल भेजकर मुंबई (महाराष्ट्र) में आंतकी हमला करने की धमकी दी और कहा नहीं होगी देरी। धमकी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीमांचल और संताल परगना के पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से सजग-सर्तक रहने का निर्देश दिया है।

Read more: स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ शख्स ने की गंदी हरकत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

आतंकियो ने दो फरवरी को भेजा मेल

इसके बाद सीमांचल और संताल परगना में नेपाल और बांग्लादेश बार्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी पर दी गई है। सीमा से आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है। इस ईमेल के मामले में एनआइए ने बिहार की सुरक्षा एजेंसियों से भी मदद मांगी है। एनआइए को यह ईमेल दो फरवरी को भेजा गया है।

Read more: आयुष कालेजों में एडमिशन शुरू, अंतिम तिथि से पहले कर लें आवेदन,मंत्रालय ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर 

इन रास्तों से आतंकी कर सकते हैं प्रवेश

Taliban terrorist threatens to attack NIA: इधर, विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों और रेलवे के आरक्षी अधीक्षकों को पत्र भेजकर विशेष रूप से सर्तक रहने और सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एनआइए को इस बात की आशंका है कि पड़ोसी देश नेपाल या बंग्लादेश के रास्ते तालिबानी आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें