‘ये लो मेरी हीरे की अंगूठी…मेरे बाप की हत्या कर देना’, जानिए क्या है प्यार, प्रेमी और बदले की पूरी स्टोरी

'ये लो मेरी हीरे की अंगूठी...मेरे बाप की हत्या कर देना', प्रेमी और बदले की पूरी स्टोरी! 'Take this my diamond ring and kill my father'

  •  
  • Publish Date - July 9, 2022 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

सरायकेला: kill my father जिले से पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ये पूरा मामला एक फिल्म की तरह है, जिसमें प्यार, प्रेमी और बदले की पूरी कहानी है। सबसे अहम बात ये है कि इस हत्या में खुद मृतक की बेटी भी शामिल है।

Read More: सर्बिया के जंगलो से रणवीर सिंह की गुहार कहा, “जो आप कहेंगे, हम वही करेंगे” शेयर किया वीडियो…

kill my father मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कन्हैया सिंह की हत्या के मामले में उनकी बेटी ही शामिल थी। उनकी बेटी अपर्णा ने ही सुपारी देकर हत्या करवाई थी। बताया जा रहा है कि मृतक कन्हैया अपनी बेटी और उसके प्रेमी प्यार में रास्ते कांटा बन रहे थे, जिसके चलते उन्होंने हत्या करवा दी। बताया गया कि इस दोनों घटनाओं से राजवीर गुस्से में था। इसके लिए राजवीर सिंह ने अपनी प्रेमिका औऱ कन्हैया सिंह की पुत्री अपर्णा और दोस्त निखिल गुप्ता का सहारा लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

Read More: बच्चों में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, चुनाव ड्यूटी में व्यस्थ अधिकारी 

एसपी ने बताया कि कन्हैया सिंह की हत्या की सूत्रधार उनकी बेटी ही बनी जो पल-पल की जानकारी और लोकेशन हत्यारों को दे रही थी। सरायकेला पुलिस ने बताया कि कन्हैया सिंह की हत्या 20 जून को पटना में ही हो जाती, मगर वहां मौका नहीं मिला। 20 जून की रात राजवीर सिंह दोस्त और शूटर निखिल गुप्ता को साथ लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटे राय किस्कू के बेटे सौरभ किस्कू को लेकर पटना गए थे। उस दिन कन्हैया सिंह पटना में मौजूद था। इसका लोकेशन भी अपर्णा सिंह दे रही थी।

Read More: पेट्रोल की जरूरत को लेकर ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री गडकरी,सोशल मीडिया में करने लगे ट्रेंड 

पटना में निखिल को देशी कट्टा सौरभ किस्कू ने ही उपलब्ध कराया था. सौरभ ने साढ़े 8 हजार रुपए में देशी कट्टा और एक गोली उपलब्ध कराया था। इस हत्याकांड में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें राजवीर सिंह, अपर्णा सिंह, शूटर निखिल गुप्ता और सौरभ किस्कू शामिल हैं, जबकि दो आरोपी छोटू दिग्गी और रवि सरदार अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी निखिल का हत्या के समय पहने कपड़े, जूते, देशी कट्टा, एक खोखा और 4 मोबाइल जब्त किए हैं।

Read More: शादी के बाद दूल्हे ने दुल्हन के साथ किया ऐसा काम कि हो गई मौत, जानकर रह जाएंगे दंग

बता दें कि राजवीर सिंह औऱ अपर्णा सिंह का प्रेम प्रसंग 5 साल पुराना है। जब डीएवी एनआईटी में राजवीर 10वीं और अपर्णा 8वीं में पढ़ती थी। तब राजवीर का पूरा परिवार मांझी टोला में रहता था। कन्हैया सिंह को इस बात का पता चला तो उसने राजवीर ही नहीं उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद राजवीर सिंह के परिवार को पैतृक घर बेचकर मानगो में किराए के मकान में रहने की नौबत आ गई थी।

Read More: तुम रहे न तुम हम रहे न हम…..सनी देओल ने सलमान को क्यों कहा चुप, सोशल मीडिया मे मच गई सनसनी

हत्याकांड के मुख्य शूटर निखिल गुप्ता को कन्हैया सिंह की हत्या करने के लिए सुपारी के रूप में राजवीर ने मात्र 4 हजार रुपए नकद और अपनी प्रेमिका की हीरे की अंगूठी दी थी। जबकि कुछ और पैसे हत्या के बाद देनी थी। हत्या करने के बाद निखिल साढ़े 11 बजे रात को मानगो डिमना जाकर पैसे की मांग भी की थी लेकिन उस समय राजवीर सिंह ने पैसे नहीं दिए थे। एसपी ने इस घटना के उद्भेदन करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का दावा किया है। एसपी ने कहा, अंधेरे में तीर चलाकर हमने इस हत्याकांड का खुलासा किया जो चुनौती भरा कदम था क्योंकि ऊपर से राजनीतिक दवाब भी था।

Read More: प्रदर्शनकारियों ने किया राष्ट्रपति भवन पर कब्जा