ले. जनरल प्रशांत श्रीवास्तव ने श्रीनगर में चिनार कोर की कमान संभाली

ले. जनरल प्रशांत श्रीवास्तव ने श्रीनगर में चिनार कोर की कमान संभाली

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 04:35 PM IST

श्रीनगर, पांच अक्टूबर (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव ने शनिवार को श्रीनगर स्थित चिनार कोर की कमान संभाली। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिनार कोर घाटी में आतंकवाद से मुकाबले के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगी देश की सीमा का प्रबंधन भी करती है।

ले. जनरल श्रीवास्तव ने ले. जनरल राजीव घई से कार्यभार ग्रहण किया। ले. जनरल घई सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन के महानिदेशक का पदभार संभालेंगे।

जम्मू कश्मीर में 10 वर्षों के बाद हुए विधानसभा चुनावों के तहत मतदान पूरा होते ही कमान में यह बदलाव हुआ है।

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कमान संभालने के बाद ले. जनरल श्रीवास्तव ने बादामी बाग छावनी स्थित चिनार युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रवक्ता ने बताया कि ले. जनरल श्रीवास्तव ने 34 वर्ष के शानदार सैन्य करियर के दौरान अनेक प्रतिष्ठित पदों और जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

चिनार कोर की जिम्मेदारी मिलने से पूर्व वह अवंतीपोरा स्थित महत्वपूर्ण कमान ‘विक्टर फोर्स’ का नेतृत्व कर रहे थे। विक्टर फोर्स दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी प्रयासों की देखरेख करने वाली एक महत्वपूर्ण कमान है।

ले. जनरल श्रीवास्तव ने नौ जून 1990 को विशेष बलों की एक विशिष्ट पैराशूट बटालियन में कमीशन प्राप्त किया था।

उन्हें 2011 में सेना पदक से सम्मानित किया गया था।

पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए नागरिक प्रशासन तथा समुदाय के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस बीच, लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश