T Raja Reply Asaduddin Owaisi on ‘Jai Palestine’

T Raja Reply Asaduddin Owaisi: ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ बोलने पर टी राजा का करारा जवाब, कहा- … मार-मार कर भगा देंगे, देखिए वीडियो

T Raja Reply Asaduddin Owaisi: ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ बोलने पर टी राजा का करारा जवाब, कहा- ... मार-मार कर भगा देंगे, देखिए वीडियो

Edited By :   Modified Date:  June 26, 2024 / 01:28 PM IST, Published Date : June 26, 2024/1:28 pm IST

नई दिल्ली: T Raja Reply Asaduddin Owaisi  शपथ लेने के दौरान असदुद्दीन ओवैसी का जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। तभी से हर तरफ से लोग उनको घेरते नजर आ रहे हैं। (Asaduddin Owaisi membership from Parliament will end) शपथ के बाद ओवैसी ने कहा कि ‘मैं भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा।’ हालांकि प्रोटेम स्पीकर ने जय फिलिस्तीन वाले नारे को संसद की कार्यवाही से हटा दिया है। लेकिन अब भी इसपर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। वहीं, अब ओवैसी के नारे को लेकर भाजपा के फायरब्रांड नेता टी राजा ने करारा पलटवार किया है।

Read More: Tappu Marry with Actress Anju Sharma: ‘टप्पू’ ने टीवी एक्ट्रेस अंजू शर्मा के साथ गुपचुप रचाई शादी, चार साल से चल रहा था अफेयर, अब लिए सात फेरे

T Raja Reply Asaduddin Owaisi  टी राजा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फिलिस्तीन की जय कहने वाले जिस देश में तुम राजनीति करते हो, जहां तुम रहते हो कभी भारत माता की जय भी बोल दिया कर। अगर इतना ही फिलिस्तीन से प्यार है तो दोनों भाई चले जाओ। वहां फिलिस्तीन के लोग ही दोनों को मार-मार कर भगा देंगे।

Read More: BPSC Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी… असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

बीते दिन कई नेताओं ने संसद में शपथ ली, इसी दौरान ओवैसी को भी शपथ के लिए बुलाया गया। जब ओवैसी को शपथ लेने के लिए बुलाया गया तो पहले उन्होंने कुरानी आयत पढ़ी और फिर बिस्मिल्लाह पढ़ी। इसके वो अल्लाह के नाम से शपथ लेते हैं। आखिर में वो कहते हैं,”जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्लाहु अकबर। इसके बाद से ही विवाद बढ़ गया है।

Read More: Rahul Gandhi to Om Birla: स्पीकर ओम बिरला से नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘उम्मीद हैं सदन में बोलने देंगे, हम भी आपकी मदद करेंगे’..

ओवैसी के फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद बीजेपी सांसदों ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया। इस पर सांसद शोभा करंदलाजे ने सवाल उठाया। इसके बाद संसद में अन्य सदस्यों ने भी जय फिलिस्तीन कहने पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ता देख उस समय लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे राधा मोहन सिंह ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दिया।

Read More: Jammu-Kashmir Encounter Video : जवानों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़, गोलियों की आवाज से गूंज रही घाटी, आप भी देखें वीडियो

क्या जा सकती है ओवैसी की सदस्यता?

संविधान के अनुच्छेद 102 के तहत संसद के किसी भी सदन के सदस्य को अयोग्य घोषित करने के आधारों का उल्लेख है। (Asaduddin Owaisi membership from Parliament will end) अनुच्छेद 102 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है या उसने स्वेच्छा से किसी विदेशी राज्य की नागरिकता प्राप्त कर ली है या किसी विदेशी राज्य के प्रति निष्ठा या पालन की स्वीकृति के अधीन है तो उनकी संसद सदस्यता जा सकती है।

Read More: Delhi CM Kejriwal Arrested: सीएम अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CBI ने किया गिरफ्तार 

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने बाद में संसद के बाहर अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया है। अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं। मैंने कहा ‘जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’। ये गलत कैसे है? मुझे संविधान के प्रावधान बताएं।

Read More: IAS Divya S. Iyer News: महिला कलेक्टर ने नवनिर्वाचित सांसद को लगा लिया गले.. आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फोटो..

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो