प्रयागराज : All India Religion Union : शहर के माघ मेला क्षेत्र स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में युवा चेतना के द्वारा संतों और आमलोगों के बीच स्वेटर और चवनप्राश का वितरण किया गया। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी,इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित अग्रवाल,युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह,गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका एवं अन्य लोगों के 90 वर्षीय दंडी संन्यासी को स्वेटर और चवनप्राश देकर सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
All India Religion Union : स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। सनातन धर्म सबकी सेवा का शिक्षा देता है। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की दुर्बल लोगों को सबल लोगों की सेवा हेतु काम करना चाहिए। इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित अग्रवाल ने कहा की सामर्थ्य के अनुसार समाज निर्माण के लिए सबको अपना योगदान देना चाहिए। न्यायमूर्ति अग्रवाल ने कहा की संत समाज से देश को बहुत उम्मीद है और संतों के तपस्या से ही देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
All India Religion Union : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की हम दिन रात माघ मेला क्षेत्र में संतों सुर श्रद्धालुओं के सेवा के लिए काम कर रहे हैं। रोहित सिंह ने कहा की युवा चेतना का प्रयास है की माघ मेला क्षेत्र में किसी को कोई समस्या न हो। रोहित सिंह ने कहा की सेवा परमो धर्म के सिद्धांत पर हम काम कर रहे हैं। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने कहा की युवा चेतना का समाज कल्याण के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अतुलनीय है। इस अवसर पर संदीप पांडेय आपा,दीपक पांडेय,आदित्य चौबे,प्रमोद सिंह,सुभाष यादव,रामाशंकर मिश्रा,अजय पांडेय,बंटी पांडेय,रामलखन चौधरी,राजेंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।