अनशन के 10 वें दिन स्वाती मालीवाल की बिगड़ी तबियत, बलात्कार के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग

अनशन के 10 वें दिन स्वाती मालीवाल की बिगड़ी तबियत, बलात्कार के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 09:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली। बलात्कार के दोषियों को सजा सुनाए जाने के छह महीने के अंदर फांसी दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रही दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं। मालीवाल के अनशन का आज 10वां दिन था, उन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल की इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईवी ड्रिप चढ़ाई।

ये भी पढ़ें — धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव RP मंडल ने बुलाई जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मालीवाल की हालत शनिवार शाम को ही बिगड़ गई थी, डॉक्टरों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया था, मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, उनके खून में यूरिक एसिड खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, ऐसे हालात में लिवर और किडनी को नुकसान पहुंच सकता था।

ये भी पढ़ें —रमन ने CAB को बताया देश के लिए जरुरी, सीएम बघेल के …

स्वाती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे देश में ‘दिशा विधेयक’ तत्काल लागू करने की मांग की है, बता दें कि दिशा विधेयक में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों को 21 दिन के भीतर निस्तारित करने और मौत की सजा का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें — NCP नेता छगन भुजबल बोले- गाय को माता नहीं मानते थे …

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के अभी तक के उदासीन रवैया पर दुख जताया है, मालीवाल बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, उन्होंने कहा कि दिशा विधेयक के पूरे देश में लागू होने तक वह अपना अनशन खत्म नहीं करेंगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uyR2h72ZTLg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>