नई दिल्ली: Swati Maliwal Exposed Vibhav लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आप सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट का मामला गरमाया हुआ है। मामले में हर घंटे नया मोड़ आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने चार घंटों तक मालीवाल से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, अब खबर आ रही है कि स्वाती मालीवाल तीस हजारी कोर्ट पहुंची हैं। बता दें कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के घर के सीसीटीवी की भी जांच करेगी।
Swati Maliwal Exposed Vibhav मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल के यहां जिस कंपनी के सीसीटीवी लगे हैं उन्हें चिट्ठी लिखकर फुटेज लिया जाएगा। इस घटनाक्रम से जुड़े तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सबूत जुटाने का काम किया जाएगस। इससे पहले गुरुवार रात को स्वाति मालीवाल का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमे उनका एक्सरे और सिटी स्कैन किया गया। उनकी मेडिकल रिपोर्ट आज आएगी। एमएलसी में मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई हैं।
बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं। स्वाति ने शिकायत में दावा किया है कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी बिभव ने मेरे साथ साथ बदसूलकी की। बिना किसी उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। बाद में स्वाति पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं, हालांकि, वो बाद में शिकायती पत्र देने की बात कहकर चली गई थीं।
स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार (13 मई) का पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को किन हालातों में पीसीआर कॉल की थी। दिल्ली के सिविल लाइन थाने में पुलिस ने IPC की धारा 354 (छेड़छाड़), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र कमेंट करना), 323 (मारपीट) के तहत FIR दर्ज की है। स्वाति ने शिकायत में लिखा, मुझे पीरियड आया था, बावजूद इसके विभव ने मुझे कई बार थप्पड़ मारे। लातों से मारा, पेट में मारा, मेरे नाजुक अंगों पर भी हमला किया। स्वाति ने शिकायत में बताया कि शरीर पर कई बार हमला किया गया। चेहरे पर अंदरूनी चोटें आई हैं।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
7 hours ago