Swati maliwal big disclosure

स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा, पिता ही करते थे अक्सर यौन शोषण, कहा ‘बिस्तर के नीचे छिपकर..’

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2023 / 05:29 PM IST
,
Published Date: March 11, 2023 5:29 pm IST

Swati maliwal big disclosure: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने अपने पिता पर ही अक्सर यौन शोषण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया हैं। स्वाति मालीवाल के मुताबिक़ इस दलदल से बाहर निकालने में उसकी मौसी, माँ और नानी ने मदद की।

इस मशहूर अभिनेत्री का दावा, डायरेक्टर ने बुलाया था कमरे में मिलने, दरवाजा नहीं था बंद और फिर…

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि मेरे पिता बचपन में मेरा यौन शोषण करते थे। इस वजह से मैं अपने ही घर में डरकर रहती थी। वह मुझे बेवजह पीटते थे, मेरे बाल पकड़ते थे और मेरा सिर दीवार से पटकते थे। मैंने कई रातें डर से पलंग के नीचे छुपकर काटी हैं। स्वाति ने शनिवार को दिल्ली में डीसीडब्लू इवेंट के दौरान अपना दर्द बयां किया है।

इस नए जानलेवा बीमारी को लेकर केंद्र का सभी राज्यों को एडवाइजरी, मिल चुके हैं 3 हजार से ज्यादा मामले

Swati maliwal big disclosure: स्वाति ने कहा, ‘मुझे आज भी याद है कि मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। जब वह घर में आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था। न जाने कितनी रातें बिस्तर के नीचे छिपककर गुजारी हैं। मैं डर से कांपने लगता था। उस समय मैं सोचती थी कि मैं ऐसा क्या करूँ कि मैं ऐसे सभी आदमियों को सबक सिखा सकूँ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक