Swati Maliwal again made a big claim about Atishi

Swati Maliwal Vs Atishi : आतिशी को लेकर स्वाति मालीवाल ने फिर कर दिया बड़ा दावा, अफजल गुरु के बाद एसएआर गिलानी से निकाला कनेक्शन, कह दी ये बड़ी बात

आतिशी को लेकर स्वाति मालीवाल ने फिर कर दिया बड़ा दावा, Swati Maliwal again made a big claim about Atishi

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 03:26 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 12:56 pm IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की नई सीएम आतिशी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आतिशी के माता-पिता के संसद हमले में आरोपी रहे एसएआर गिलानी के साथ गहरे संबंध थे। इससे पहले स्वाति ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को बचाने के लिए आतिशी के माता-पिता पर लडा़ई लड़ने का आरोप लगाया था। इसके बाद अब एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है।

Read More : Today News and LIVE Update 18 September : पहले चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 24 सीटों पर 26.72% वोटिंग.. 

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘आतिशी मर्लेना के माता पिता के एसएआर गिलानी के साथ गहरे संबंध थे। गिलानी पे आरोप थे कि संसद पे हमले में उनका भी हाथ था। 2016 में उन्होंने अफजल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था। उस प्रोग्राम में आतिशी मर्लेना के माता पिता स्टेज पे गिलानी के साथ थे। इस प्रोग्राम में नारे लगाये गये थे- ‘एक अफजल मरोगे तो लाखों पैदा होंगे।’, ‘कश्मीर मांगे आजादी’। आतिशी मर्लेना के माता पिता ने ‘Arrest and torture of Syed Geelani’ नाम से लेख लिखे हैं। भगवान दिल्ली की रक्षा करें!’

Read More : MP High Court New Chief Justice : न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत होंगे एमपी हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस 

बता दें कि डीयू के प्रोफेसर रहे सैयद अब्दुल रहमान गिलानी को 2001 में संसद पर हुए हमले के केस में स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था और फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। अक्टूबर 2019 में हार्ट अटैक से गिलानी की मौत हो गई थी। मंगलवार को आतिशी को विधायक दल की नेता चुने जाने के कुछ मिनटों बाद ही स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि उनके (आतिशी) माता-पिता ने अफजल गुरु को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी। आतंकवादी की फांसी की सजा माफ कराने के लिए राष्ट्रपति के सामने याचिका दायर की थी।

 

 
Flowers