‘प्रदर्शन की आड़ में शराब पीने जाती थी महिलाएं’, इस नेता ने छिड़का जख्म पर नमक, मचा बवाल

Swapan Debnath big statement: 'प्रदर्शन की आड़ में शराब पीने जाती थी महिलाएं', इस नेता ने छिड़का जख्म पर नमक, मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 02:47 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 02:48 PM IST

कोलकाता: Swapan Debnath big statement पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता स्वप्न देबनाथ ने यह कहकर नया विवाद छेड़ दिया कि परिजनों को देखना चाहिए कि ‘रिक्लेम द नाइट’ आंदोलन के दौरान उनकी बेटियां क्या कर रही हैं। देबनाथ ने आंदोलन के दौरान एक प्रदर्शनकारी के पुरुषों के साथ शराब पीने की कथित घटना का हवाला देते हुए यह बयान दिया।

Read More: IPS officers Transfer Latest News : बड़े पैमानें पर हुआ IPS अफसरों का फेरबदल.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें सूची 

Swapan Debnath big statement पशु संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी की है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि मंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी से दूरी बना ली है। एक कथित वीडियो में देबनाथ बुधवार को पूर्व बर्धमान जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दिये, जिसमें उन्होंने हाल में उनके विधानसभा क्षेत्र पूर्वस्थली में ‘रिक्लेम द नाइट’ आंदोलन के दौरान एक महिला और दो पुरुषों को एक होटल में कथित तौर पर बीयर पीते हुए देखने का जिक्र किया।

Read More: IPS officers Transfer Latest News : बड़े पैमानें पर हुआ IPS अफसरों का फेरबदल.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें सूची 

उन्होंने कहा, “क्या होता अगर महिला के साथ कुछ अनहोनी हो जाती? हमारे लोग उस समय निगरानी कर रहे थे। लेकिन अगर वे आसपास नहीं होते तो? माता-पिता के लिए मेरी सलाह, आपकी बेटी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गई। ठीक है। लेकिन बाद में, वह शराब पीती हुई देखी गई। हमने आपको (माता-पिता को) उसे घर ले जाने के लिए सूचित किया, हमने पुलिस से भी उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।”

Read More: Desi Bhabhi Latest Sexy Video : भाभी की हॉटनेस ने उड़ाए लोगों के होश.. कैमरे के सामने दिखाई सेक्सी अदाएं, वीडियो देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप भी 

देबनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने इलाके के होटल मालिकों से अनुरोध किया है कि वे मध्यरात्रि के बाद महिलाओं को शराब न बेचें। उन्होंने माता-पिता से अधिक सतर्कता बरतने का आग्रह करते हुए कहा, “आपकी बेटी अन्य महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने गई थी। लेकिन मध्यरात्रि के बाद वह बाहर क्या कर रही है, इस पर नजर जरूर रखें।”

Read More: Pawan Singh VIdeo: अचानक ​पवन सिंह के घर पहुंची पहली गर्लफ्रेंड! फिर शादी को लेकर हुई चर्चा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

उन्होंने कहा, “किसी भी अप्रिय घटना के लिए राज्य को जवाबदेह होना पड़ेगा। हम निश्चित रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन जो लोग बाहर हैं, उनकी भी जिम्मेदारी है।” ‘पीटीआई-भाषा’ सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। देबनाथ की टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बादल टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा, “हम किसी भी व्यक्ति के व्यवहार को निर्देशित नहीं कर सकते, चाहे वह पुरुष हो या महिला। उसे शराब पीनी चाहिए या नहीं या वह कहां जाएगी।” घोष ने कहा, “लेकिन स्वप्न देबनाथ की टिप्पणी में एक महिला की सुरक्षा के लिए चिंता की बाद को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो