नई दिल्ली । हिंदू राष्ट्र की माँग पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले हिंदू राष्ट्र से हमारा कल्याण नहीं होगा हमें रामराज्य की आवश्यकता है। जिसमें किसी ख़ास धर्म को विशेष अधिकार नहीं बल्कि सब धर्म के लोगों का कल्याण हो विकास हो। हिंदू राष्ट्र बनने से हिंदुओं की गोलबंदी होगी।जो देश के लिये अच्छा नहीं होगा।अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हिंदू राष्ट्र की मांग उठने की वजह गिनाते हुए कहा, ‘हिंदू राष्ट्र की बात इसलिए आ रही है कि वर्तमान धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र से लोगों का मोहभंग हो रहा है इसलिए हिंदू राष्ट्र की मांग हो रही है।
यह भी पढ़े : ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, चार आरोपियों को दबोचा
ऐसी परिस्थिति में हिंदू राष्ट्र की बात मान लें तो फिर गोलबंदी बननी शुरू हो जाएगी। हम लोगों को अपना राज्य स्थापित करना ही है तो रामराज्य की स्थापित करने की बात करें। उसका मतलब यह है कि सबको न्याय मिलेगा। वह राज्य जिसमें भाई भतीजावाद और जातिवाद नहीं था और न्याय तत्काल मिल जाता था। ऐसे राज्य की कल्पना हम करते रहे हैं।