चुनाव कार्यालय पर छापा मारे जाने के खिलाफ निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराएंगे शुभेंदु अधिकारी

चुनाव कार्यालय पर छापा मारे जाने के खिलाफ निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराएंगे शुभेंदु अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 09:48 PM IST

कोलकाता, 21 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस पर बिना “वैध कारण” के पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में उनके चुनाव कार्यालय पर छापा मारने का आरोप लगाया और कहा कि वह निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी इसके बाद कोलाघाट थाने गए और “बिना किसी उचित दस्तावेज के” छापा मारे जाने का कारण पूछा।

उन्होंने कहा,, “पुलिस ने मेरे चुनाव कार्यालय पर छापा मारने से पहले न तो निर्वाचन आयोग और न ही उच्च न्यायालय की अनुमति ली। यह तुरंत रुकना चाहिए। मैं निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराऊंगा।”

वहीं, टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने अधिकारी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “अगर पुलिस ने उनके कार्यालय या आवास पर छापा मारा है, तो कोई न कोई वैध कारण जरूर होगा।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप