सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है: पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष

सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है: पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष

सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है: पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 18, 2020 11:38 am IST

कोलकाता, 18 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस विधायक सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है क्योंकि यह संविधान के प्रावधानों और सदन के नियमों के अनुरूप नहीं है।

बनर्जी ने इस बात का जिक्र किया कि अधिकारी ने इस्तीफा पत्र उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं सौंपा।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या यह इस्तीफा ‘‘स्वैच्छिक और वास्तविक है।’’

 ⁠

बनर्जी ने कहा, ‘‘जब तक मैं इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाता कि इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है, मेरे लिए भारत के संविधान के प्रावधानों और पश्चिम बंगाल विधानसभा में कामकाज के नियमों के आलोक में इसे स्वीकार करना संभव नहीं है। ’’

अधिकारी ने ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा 16 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय में सौंपा था। उस वक्त विधानसभा अध्यक्ष सदन में उपस्थित नहीं थे।

बनर्जी ने कहा कि अधिकारी को इस विषय में अपनी बात कहने के लिए उनके समक्ष व्यक्तिगत रूप से 21 दिसंबर को उनके (स्पीकर के) चैंबर में उपस्थित होने को कहा गया है।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में