असम। नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी सुबह ही वोट डालने पहुंचे। पोलिंग बूथ नंबर 76 पर सुवेंदु अधिकारी मोटरसाइकिल से वोट डालने पहुंचे। बीजेपी नेता ने सुबह करीब पौने आठ बजे अपना मतदान किया।
एक तरफ मतदान हो रहा है, तो दूसरी ओर टीएमसी ने आरोप लगाया है कि कई जगहों पर उनके समर्थकों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना में टीएमसी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।
बता दें विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लेकिन, इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं। पूर्व मेदिनीपुर सुवेंदु अधिकारी का गृह जिला है और इसी जिले में नंदीग्राम सीट आती है।
पढ़ें- 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन, मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं सिर्फ दिखाना ह…
पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटों, बांकुड़ा की 8, दक्षिण 24 परगना की 4 और पूर्व मेदिनीपुर की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है। बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान कई चेहरों पर नजर रहेगी।
बंगाल में कौन कौन कहां से हैं मुख्य उम्मीदवार-
नंदीग्राम- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनाम बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी और सीपीएम की मिनाक्षी मुखर्जी
डेबरा- बीजेपी की भारती घोष बनाम टीएमसी के हुमायूं कबीर
बांकुरा- अभिनेत्री से टीएमसी के उम्मीदवार बनी सायंतिका बनर्जी बनाम बीजेपी निलाद्री शेखर दाना
खड़गपुर सदर- अभिनेता से बीजेपी के उम्मीदवार बने हिरन चटर्जी बनाम टीएमसी के प्रदीप सरकार
सबांग- टीएमसी के मानस रंजन भूनिया बनाम बीजेपी के अमूल्य मैती
मोयना- किक्रेटर से बीजेपी के उम्मीदवार बने अशोक डिंडा बनाम टीएमसी के संग्राम डोलाई
चंडीपुर- टीएमसी के सोहम चक्रवर्ती बनाम बीजेपी के पुलक कांति गुरिया
तृणमूल कांग्रेस और भाजपा इस चरण की सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि माकपा ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं। वहीं संजुक्त (संयुक्त) मोर्चा में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटों पर और आईएसएफ ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।