निलंबित वीसीके नेता आधव अर्जुन ने पार्टी छोड़ी

निलंबित वीसीके नेता आधव अर्जुन ने पार्टी छोड़ी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 07:34 PM IST

चेन्नई, 15 दिसंबर (भाषा) लॉटरी कारोबारी सैंटियागो मार्टिन के दामाद और विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के निलंबित नेता आधव अर्जुन ने रविवार को कहा कि उन्होंने ‘‘भारी मन’’ से पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।

वीसीके प्रमुख थोल थिरुमावलवन को पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि उन्हें उनके विचार पसंद नहीं हैं, जो बहस का विषय बनते जा रहे हैं।

उन्होंने थिरुमावलवन, वीसीके और उसके कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों के लिए समानता, समान न्याय और लोकतंत्र की दिशा में उनकी यात्रा जारी रहेगी।

वीसीके प्रमुख ने 9 दिसंबर को पार्टी के उपमहासचिव आधव अर्जुन को छह महीने के लिए निलंबित करने की घोषणा की। यह कार्रवाई अर्जुन द्वारा सत्तारूढ़ द्रमुक को निशाना बनाकर की गई ‘राजशाही’ टिप्पणी को लेकर की गई थी।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप