NPR से ‘संदिग्ध’ लोगों की भी होगी पहचान, ऐसे करेगा काम.. जानिए

NPR से 'संदिग्ध' लोगों की भी होगी पहचान, ऐसे करेगा काम.. जानिए

  •  
  • Publish Date - December 25, 2019 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली। देश में एनआरसी और सीएए पर जारी विवाद के बीच केंद्र सरकार अगले साल एनपीआर लागू करने जा रही है। बता मंगलवार को मोदी कैबिनेट ने एनपीआर को मंजूरी दे दी है।

पढ़ें- राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल, दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.. देखिए

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर के लिए 8,500 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटीजन एनआरआईसी तैयार करने की दिशा में सरकार का यह दूसरा बड़ा कदम है। इसके द्वारा ‘अवैध प्रवासियों’ और ‘संदिग्ध नागरिकों’ की पहचान भी की जाएगी।

पढ़ें- दिग्गजों की करारी हार के बाद रमन सिंह का दावा, कहा- आधे से ज्यादा न…

‘संदिग्ध नागरिकता’ का प्रावधान सिटीजनशि‍प रूल्स, 2003 (रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटीजन्स ऐंड इश्यू ऑफ नेशनल आइडेंडिटी कार्ड्स) में दिया गया है, जिसके तहत ही NPR तैयार किया जा रहा है।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, भाजपा केवल ध्रुवीकरण करती है, बताए हि…

दरअसल एनआरआईसी, एनआरसी ही है, बस अंतर यह होगा कि इसमें असम को शामिल नहीं किया जाएगा, जहां पहले ही एनआरसी लागू हो चुका है। देशभर में NRIC लागू करने से पहले एनपीआर तैयार किया जाएगा, जिसके बाद में जांच और पुष्टि की जाएगी। इसमें न केवल ‘सामान्य निवासियों’ की सूची तैयार की जाएगी बल्कि ‘अवैध प्रवासियों’ और ‘संदिग्ध नागरिकों’ की पहचान भी की जाएगी।

पढ़ें- सेन्ट पॉल केथेड्रल पहुंचे सीएम बघेल, केक काट कर सेलिब्रेट किया क्रि…

देशभर में अभी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 सीएए और एनआरसी का विरोध हो रहा है, क्योंकि इसमें बाहर से आए मुस्लिमों को नागरिकता नहीं देने की बात कही गई है, लेकिन एनपीआर में ‘संदिग्ध नागरिकता’ की पहचान की बात कही गई है।

जनादेश