Suspected bomb found in Delhi
Suspected bomb found in Delhi: दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में पुलिस ने एक संदिग्ध वस्तु को बरामद किया है। यह एक वाईफाई राउटर या एक डिजिटल लॉक की तरह लग रहा है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध वस्तु फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू के पास मिली है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध सामान बम है या कुछ और इस मामले की पड़ताल की जा रही है।
Suspected bomb found in Delhi: उधर, पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी और कस्सोवाल चौकी पर बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
Delhi Police received information about a suspicious object found in Paschim Vihar. An objected that seems to be a WiFi router or digital lock found. Bomb Detection Team is on the spot: Delhi Police pic.twitter.com/sqMcEdtWOO
— ANI (@ANI) December 19, 2022
ये भी पढ़ें- बेटी की एक छोटी सी बात पर नाराज पिता ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट, बहन ने बयां किया दर्दनाक घटना का सच
ये भी पढ़ें- GST काउंसिल की 48वीं बैठक हुई खत्म, सभी चीजों पर लगने वाले Tax को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुशी से झूम उठेंगे आप
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें