नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। देर रात सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर घर लाया गया, जिसके बाद आज सुबह से उनके घर घर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है।
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से रहा खास नाता, विदिशा से दो बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची
बता दे कि फिलहाल सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बीजेपी दफ्तर लाया गया है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम बड़े नेता समेत लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ‘बहिनजी’ सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह कद्दावर नेता और महान वक्ता थीं।
ये भी पढ़ें: शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस की है ये तैयारी.. जानिए
बता दे कि 67 वर्षीय सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री के पद पर रहीं। सुषमा स्वराज विदेश में फंसे भारतीयों की मदद करने और भारत आने की कोशिश कर रहे विदेशियों की मदद कर लगातार सुर्खियों में रहीं। मोदी सरकार की तेज तर्रार मंत्रियों में से एक कही जाने वाली सुषमा स्वराज ने कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KXiwTdYj6Eg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>