नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की मतगणना में शुरूआती रूझान में भाजपा 330 सीट से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 99 सीटों पर सिमटती दिख रही है। अन्य के खातों में 113 सीटें जाते दिख रही है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, रायपुर से सुनील सोनी 10 हजार वोट से आगे
इन रूझानों के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनंदन, मैं देशवासियों का दिल से आभार करती हूं।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>प्रधान मंत्री जी <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> – भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ.</p>— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) <a href=”https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1131429757831135232?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 23, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
बता दें भाजपा को बहुमत मिलता देख कार्यकर्ता खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। बीजेपी कार्यालयों के बाहर आतिशबाजी की जा रही है। ढोल नंगाड़े बजाकर नेता और कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं। रूझानों में आए ये आंकड़े एग्जिट पोल के आंकड़ों से एक कदम आगे आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे बीजेपी दफ्तर में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पढ़ें- मुंबई की सभी 6 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना को बढ़त, कांग्रेस अध्यक्ष देवरा भी पीछे.. देखिए
आपको बता दें ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं, अभी सिर्फ दो राउंड की काउंटिंग कंपलिट हुई है। लेकिन अभी 22 राउंड में मतगणना होनी है। हालांकि ये रुझान सपष्ट रूप से भाजपा को बहुमत मिलता दिखा रहा है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vZkMyvWQU0I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
31 mins ago