नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयोग का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। सुशील चंद्रा 13 अप्रैल से मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर पदभर ग्रहण करेंगे। फिलहाल सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जो रिटायर होने वाले हैं। बता दें कि संसदीय चुनाव से पूर्व 14 फरवरी, 2019 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था।
जानिए कौन हैं सुशील चंद्रा
सुशील चंद्रा का जन्म 15 मई 1957 को हुआ। वह 1980 बैच के आईआरएस (IRS) यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी हैं। उनकी शिक्षा की बात करें तो वे एक आईआईटीयन भी हैं और कानून के जानकार भी। उन्होंने IIT रूड़की से बीटेक की पढ़ाई की है। वहीं, देहरादून के डीएवी कॉलेज से उन्होंने LLB की है।
Read More: कुरान से 26 आयतें हटाने की याचिका पर सुप्रीम फैसला, मौलाना कल्बे जव्वाद सहित इन नेता
लंबा अनुभव
आईआरएस अधिकारी के तौर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों में अपनी सेवा दी है। अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन और इन्वेस्टिगशन के क्षेत्र में उन्होंने बड़े पैमाने पर काम किया है। मुंबई में निदेशक और गुजरात में महानिदेशक (जांच) रहते हुए उन्होंने समृद्ध अनुभव हासिल किया है। इसके अलावा उन्होंगे आईआईएम बेंगलुरु, सिंगापुर, व्हार्टन आदि जगहों में विभिन्न तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ट्रेनिंग ली है।
Read More: रायपुर, बेमेतरा, महसमुंद समेत 9 जिलों में BJYM के नए जिला अध्यक्षों की घोषणा, देखें नाम
Sushil Chandra appointed as the Chief Election Commissioner with effect from 13th April, a day after incumbent CEC Sunil Arora demits office. pic.twitter.com/51V9UPV01I
— ANI (@ANI) April 12, 2021