सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने रिया चक्रव​ती, उनकी मां, भाई और पिता सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने रिया चक्रव​ती, उनकी मां, भाई और पिता सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि सीबीआई ने गुरुवार को रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Read More: कल से खुलेंगे मंत्रालय सहित नवा रायपुर के सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय, एक तिहाई होगी कर्मचारियों की उपस्थिति

बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने कहा था कि भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। हम इसको लेकर बिहार पुलिस के संपर्क में भी हैं।

Read More: राम मंदिर भूमिपूजन पर टीम इंडिया के क्रिकेटर की पत्नी ने दी बधाई, तो मिली धमकी, कहा- ‘तेरा रेप होगा अब’

सीबीआई ने कहा है कि पटना में सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी। सीबीआई ऑफिशियल के मुताबिक यह एफआईआर जल्द ही एजेंसी वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी जाएगी। यह वही सीबीआई स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम है जिसने विजय माल्या के बैंक फ्रॉड और ऑगस्टावेस्टलैंड केस हैंडल किया है।

Read More: PCC प्रभारी PL पुनिया का कल से रायपुर दौरा, शनिवार को कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल