छत्रपति संभाजीनगर में अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा : शिरसाट

छत्रपति संभाजीनगर में अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा : शिरसाट

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 05:29 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने सोमवार को कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए जिला, नगर निकाय अधिकारियों और पुलिस की मदद से एक सर्वेक्षण किया जाएगा।

जिले के प्रभारी मंत्री शिरसाट ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अधिकारी उन बांग्लादेशियों का पता लगाएंगे, जिन्होंने अवैध रूप से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज हासिल किए हैं तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले सप्ताह पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और जिलाधिकारी के साथ एक बैठक होगी और ऐसे (बांग्लादेशी) लोगों का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जाएगा।’’

रायगढ़ और नासिक के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति पर रोक के बारे में पूछे जाने पर शिरसाट ने कहा कि कुछ मंत्री इससे नाखुश हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिकायत की।

उन्होंने कहा कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग लेने गए मुख्यमंत्री 22 जनवरी को वापस आएंगे और इस संबंध में निर्णय लेंगे।

शिरसाट ने शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत के शिवसेना में फूट पड़ने संबंधी दावे को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘राउत खबरों में रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। शिवसेना के सभी विधायक एकजुट हैं।’’

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश