सूरीनाम के राष्ट्रपति ने अपने देश और भारत के बीच लोगों के वीजा मुक्त आवागमन का प्रस्ताव रखा
सूरीनाम के राष्ट्रपति ने अपने देश और भारत के बीच लोगों के वीजा मुक्त आवागमन का प्रस्ताव रखा
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने अपने देश और भारत के बीच लोगों के मुक्त आवागमन के लिए शनिवार को एक प्रस्ताव दिया और द्विपक्षीय व्यापार एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का समर्थन किया।
सूरीनाम के भारतीय मूल के राष्ट्रपति ने प्रवासी भारतीय दिवस के डिजिटल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘सूरीनाम से भारत आने वाले यात्रियों के लिए वीजा परमिट समाप्त करके इस दिशा में पहला कदम उठाने के लिए सूरीनाम तैयार है।’’
उन्होंने कहा कि व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की गुंजाइश भी है।
भाषा सिम्मी सुभाष
सुभाष

Facebook



