सूरत, 17 मार्च (भाषा) गुजरात के सूरत में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 9000 रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक सुरेश लाठीदड़िया पर जाली नोट से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है।
सूरत विशेष अभियान दल (एसओजी) ने एक बयान में बताया कि लाठीदड़िया ने पश्चिम बंगाल के एक वांछित आरोपी से छह लाख रुपये मूल्य के ये जाली नोट दो लाख रुपये में खरीदे थे और उक्त आरोपी ने ये नोट बांग्लादेश से खरीदे थे।
एसओजी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शहर के पुना इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और खानपान व्यवसाय से जुड़े विजय चौहान (27) एवं सुरेश लाठीदड़िया (55) को गिरफ्तार कर लिया।
उसने बताया कि दोनों के पास 500-500 रुपये मूल्य के 18 नकली नोट थे, जिनका अंकित मूल्य 9,000 रुपये है।
एसओजी ने बताया कि आरोपी सब्जी और पान की दुकानों पर जाली नोटों को असली नोटों से बदलते थे।
एसओजी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा के ताहिर शेख से छह लाख रुपये मूल्य के जाली नोट दो लाख रुपये में खरीदे थे।’’
उसने बताया कि इस मामले में वांछित शेख ने ये जाली नोट बांग्लादेश से खरीदे थे।
एसओजी के मुताबिक जाली नोट के अलावा पुलिस ने एक ‘डिटेक्टर’ मशीन और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा 1.03 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो आरोपियों ने नकली नोटों का आदान-प्रदान करके एकत्र किए थे।
भाषा राजकुमार आशीष
आशीष