अहमदाबाद/सूरतः Surat Railway Station Closed भारत के अंदर आवागमन साधनों में ट्रेन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके जरिए देश के लाखों लोग हर दिन यात्रा करते हैं। यही वजह है कि सरकार और रेल मंत्रालय ट्रेन सुविधा के साथ-साथ स्टेशनों को सुधारने के लिए लगातार कोशिश करती रही है। इसी क्रम में अब सूरत स्टेशन के पुनर्विकास कार्य किए जाएंगे। यह काम एक- दो दिन में शुरू भी जाएगा। रेलवे ने यहां से चलने वाली 201 ट्रेनों को उधना स्थानांतरित कर दिया है। 60 दिनों तक यह स्टेशन बंद रहेगा। रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के अनुसार ऐसी स्थिति में सूरत से मुंबई जाने वाली 122 ट्रेन का संचालन उधना रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इतना ही नहीं वडोदरा की ओर जाने वाली 79 ट्रेनों को भी उधना रेलवे स्टेशन होकर जाएंगी। लोगों को जानकारी देने के मकसद से रेलवे की ओर से एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। अब लोगों को इस क्यूआर कोड की मदद से इस डायवर्ट ट्रेन की जानकारी मिल सकेगी।
हीरा नगरी के रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार ने स्वीकृति के बाद रीडेवलप किया जा रहा है। इसका काम सूरत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SITCO) द्वारा किया जा रहा है। यह भारतीय रेल और गुजरात सरकार के बीच गठित स्पेशल परपज़ व्हिकल (SPV) है। स्टेशन का रीडेवलपमेंट पर 980 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च होगी। इसके दिसंबर 2026 तक होने का लक्ष्य रखा गया है। सूरत स्टेशन को मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे, GSRTC सिटी बस टर्मिनल स्टेशन, सूरत बीआरटीएस/सिटी बस स्टेशन, मेट्रो आदि को एकीकृत करेगा, ताकि एक ही छत के नीचे निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।