बेंगलुरु: Surabhi Renukambike on Big Breast आधुनिकता के इस दौर में लोग तेजी से पाश्चात्य सभ्यता को अपनाते जा रहे हैं। लोगों के पहनावे से लेकर दैनिक दिनचर्या में भी पश्चात्य सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। बड़े शहरों को छोड़ दिया जाए तो भारत के कई शहरों में ऐसे कपड़ों पर हमेशा से सवालिया निशान लगते रहे हैं, लेकिन किसी के कपड़े को देखकर उसके कैरेक्टर को जज करना पूरी तरह गलत भी है। पहनावा अपनी खुद की पसंद है, जिस पर कोई पाबंदी नहीं लगा सकता है। ऐसे में AAP नेता सुरभि रेणुकम्बिके ने महिलाओं के कपड़ों और बड़े स्तर पर कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है।
Surabhi Renukambike on Big Breast इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर AAP नेता सुरभि रेणुकम्बिके सवाल पूछते हुए लिखा है कि क्या समाज में महिलाओं के साथ जो अपराध हो रहे हैं, उनके लिए पहनावे को जिम्मेदार ठहराना सही है? अगर ये सच है तो क्या मासूम बच्चियों के साथ जो गलत बर्ताव होते आ रहे हैं, उन्हें सही ठहराया जा सकता है?
सुरभि रेणुकम्बिके ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कभी न कभी किसी वक्त तो कोई ऐसा सवाल करते हुए ट्रोल करता ही है कि आप क्लीवेज क्यों दिखा रही हैं? थोड़ा और कवर करना चाहिए था। आपके ब्रेस्ट दिख रहे हैं। क्या ऐसे सवाल करने वालों को पता है कि महिलाओं के शरीर में क्या क्या बदलाव होते हैं? अगर हम लगातार एक हफ्ते तक ब्रा पहने तो उस पार्ट में हवा न लगने की वजह से रैशेज होने लगते हैं। कई बार चेस्ट पेन होता है। ऐसे सवाल करने वालों को क्या उनकी मां, बहन या गर्लफ्रेंड ने नहीं बताया है?’
उन्होंने आगे कहा कि अगर महिलाएं शरीर से जुड़ी अपनी दिक्कतों को आपके साथ शेयर नहीं कर रही हैं तो खुद पूछिए कि उन्हें कितना सहना पड़ता है। सुरभि ने आगे कहा, ‘जो लोग अक्सर कहते हैं कि आपके ब्रेस्ट बड़े हैं। इस उम्र में आप सेक्सी लगती हो उनसे जरा पूछिए कि अगर ब्रेस्ट बड़े हैं तो क्या इन्हें काटकर रख दूं? ये मेरी बॉडी है, इसका यही साइज होगा और यही शेप होगी। आप इस तरह के ऑर्डर देकर क्या जता रहे हैं कि महिलाओं की बॉडी का कोई फर्नीचर बनवाया है?’
सुरभि रेणुकम्बिके ने आगे कहा कि जिन लोगों को लगता है कि वो आसानी से उत्तेजित हो जाते हैं, उन्हें खुद की कमजोरी पर काम करना चाहिए। खुद से सवाल करना चाहिए कि वो इतने घटिया मर्द क्यों हैं? अगर इससे ज्यादा भी तकलीफ है तो झटका मारकर आपको मर जाना चाहिए। महिलाएं इसमें कुछ नहीं कर सकती हैं। हमारा पहनावा अच्छा लगे तो देखो वरना आंखें बंद कर लो।
सुरभि ने कहा, ‘अगर आपको ज्यादा दिक्कत है तो ये आपकी दिक्कत है। आप होते कौन हैं महिलाओं के पहनावे पर सवाल उठाने वाले?’ बता दें कि AAP नेता का ये बोल्ड स्टेटमेंट अब सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा रहा है। उनकी पोस्ट पर यूजर्स भी ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं।