Supriya Sule statement on Ajit Pawar’s change of party: मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष एवं उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने कहा कि राकांपा के मौजूदा घटनाक्रमों का विपक्षी दलों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी ने एनसीपी को भ्रष्ट पार्टी कहा, अब अपने नेताओं का स्वागत कर रही है।
"BJP called NCP a corrupt party, now welcoming its leaders": Supriya Sule as Ajit Pawar joins Maharashtra Govt
Read @ANI Story | https://t.co/SMncncdzKn#BJP #NCP #SupriyaSule #AjitPawar #MaharashtraPolitics #Maharashtra pic.twitter.com/olpIcmZWll
— ANI Digital (@ani_digital) July 2, 2023
Read more: अजित पवार की बगावत के बाद AIMIM नेता ने कसा तंज, कहा- ये लोग सत्ता के लिए…..
सुले ने यह भी कहा कि अजित पवार के भिन्न विचार हो सकते हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई से कभी नहीं लड़ सकतीं और हमेशा एक बहन की तरह उनसे प्रेम करेंगी। सुले ने आगे कहा कि इस घटनाक्रम के बाद उनके पिता और राकांपा प्रमुख शरद पवार का कद और बढ़ेगा। उन्होंने कहा हमारी पार्टी की विश्वसनीयता में भी और इजाफा होगा।
Supriya Sule statement on Ajit Pawar’s change of party: अजित पवार रविवार को शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुए, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। बताया जा रहा है कि पिछले महीने सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना अजित पवार के विद्रोह का कारण बना।