Supriya Shrinate On Rahul Gandhi Panauti Statement

Rahul Gandhi Panauti Statement: ‘पनौती’ सुनकर इतना दर्द क्यों? सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी को याद दिलाए पुराने दिन

Supriya Shrinate On Rahul Gandhi Panauti Statement राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर बोला हमला

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2023 / 03:04 PM IST
,
Published Date: November 22, 2023 3:04 pm IST

Supriya Shrinate On Rahul Gandhi Panauti Statement: राहुल गांधी ने बीते मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम का मतलब पनौती करार दिया। ये बयान उस समय सामने आया जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हार गई। जिसके बाद राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी लगातार हमलावर है। बीजेपी इस बयान को भून रही है। तो उधर कांग्रेस ने भी इस मामले में अब पलटवार किया है। कांग्रेस तमाम नेताओं ने इस मामले में अब बीजेपी को पुराने दिन याद दिलाए है।

Supriya Shrinate On Rahul Gandhi Panauti Statement: इसी कड़ी में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पनौती शब्द सुनकर कुछ लोग बड़े आक्रोशित हो गए है, और बड़ी-बड़ी बातें कर रहें है। इनका आक्रोश कहा था जब राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की फैक न्यूज फैक्ट्री एक दुष्प्रचार कैंपेन और मुहीम चलाती थी। जब उनके भाषणों को कतर-कतर के, काट-काट के इधर-उधर लगाकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता था। लाखों-करोड़ो रुपए खर्चा कर उनको उजीबो गरीब नामों से नबाजा जाता था। तब आपका आक्रोश कहा था?

Supriya Shrinate On Rahul Gandhi Panauti Statement: आपका आक्रोश तब कहा था जब देश के प्रधानमंत्री मंच से विपक्ष की सबसे प्रबल आवाज को सबसे प्रमुख नेता को मूर्खों का सरदार बुलाते थे। तब तो आप सुई सटक सन्नाटा कर लेते है, और अब आप उछल कूद कर आक्रोश जताएंगे, चुपचाप बैठ जाइए और समझिए ये नाम हमारे द्वारा दिया गया नहीं है, हमने लाखों करोड़ों रुपए इसपर खर्चा नहीं किए है। ये नाम जनता ने मोदी जी को दिया है। जनता ने नबाजा है। तो अगर मीठा-मीठा गप है तो कड़वा-कड़वा थूक नहीं हो सकता। जनता की बाकि बात को अगर आत्मशात किया है तो शब्द को भी आतमशाद कीजिए और सोचिए कि जनता क्यों फेंकने पर जालसाजी, जुमलों और पनौती पर आपको याद कर रही है।

Supriya Shrinate On Rahul Gandhi Panauti Statement: इतना ही नहीं अब इस मामले में एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा का बयान भी सामने आया है। जिसमें खेड़ा ने मीडिया पर तीखा हमला बोला है। पवन खेड़ा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि आज मीडिया के हमारे मित्र बहुत भावुक हो रहे हैं। हमें भाषा की मर्यादा पर सलाह दी जा रही है। अरे तब यह ‘ज्ञानचंद’ कहाँ थे जब भाजपा के नेता ‘राहु काल’, ‘पप्पू’, ‘मूर्खों के सरदार’ जैसे शब्द बोल रहे थे? एक ट्वीट दिखाइए जहाँ भाषा की मर्यादा का ज्ञान भाजपा को बांटा हो।

ये भी पढ़ें- CM Shivraj On Rahul: “राष्ट्रीय शर्म है राहुल गांधी” सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता पर बोला तीखा हमला

ये भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2023: इस देवउठनी ग्यारस पर बन रहे दुर्लभ संयोग, इस दिन ऐसा काम करने से भगवान विष्णु की होगी विशेष कृपा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers