सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की महात्मा गांधी को भारत रत्न देने को लेकर लगाई गई याचिका, कही ये बड़ी बात…

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की महात्मा गांधी को भारत रत्न देने को लेकर लगाई गई याचिका, कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - January 17, 2020 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘भारत रत्न’ देने को लेकर लगाई गई की याचिका का खारिज कर दिया है। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि महात्मा गांधी भारत रत्न से कहीं ऊपर हैं।

Read More: दो युवकों के पास लग गया युवती का रॉन्ग नंबर, नौकरी का झांसा देकर दोनों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा है कि महात्मा गांधी को किसी औपचारिक मान्यमा की आवश्यकता नहीं है। उन्हे पूरे देश में राष्ट्रपिता कहा जाता है, उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाता है। वे इन सब मान्यताओं से बहुत ऊपर हैं। गांधी को भारत रत्‍न देना उनके योगदान को कम आंकने के बराबर होगा।

Read More: 17 मवेशियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, ले जाया जा रहा था झारखंड

कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले से भारत सरकार को इस संबध में पत्र लिखने की बात कही है। बता दें पहले भी कई बार महात्मा गांधी को भारत रत्न देने की मांग की गई है, लेकिन हर बार यही बात कहकर याचिका खारिज कर दी गई।

Read More: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार