शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से लगा करारा झटका!, कहा- पुर्नविचार की गुंजाईश ही नहीं

शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से लगा करारा झटका!, कहा- पुर्नविचार की गुंजाईश ही नहीं

  •  
  • Publish Date - August 27, 2019 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली: नियोजित शिक्षकों की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की रिव्यू पिटिशन को खारिज करते हुए 10 मई को दिए फैसले पर पुनर्विचार से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने शिक्षकों की याचिका खारिज करते हुए कहा है कि फैसले में कोई गलती नहीं है इसलिए इस पर कोई पुनर्विचार नहीं किया जा सकता है।

Read More: सांसद संतोष पांडेय का राहुल गांधी पर करारा प्रहार, कहा- धारा 370 पर आपके बयान से खुश हो रहे हैं पाकिस्तान के लोग

गौरतलब है कि इसी साल 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला दिया था कि नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान वेतन नहीं दिया जा सकता। इसके अलावा कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट का आदेश भी रद्द कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद सुनियोजित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर की थी।

Read More: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

इससे पहले इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट ने 31 अक्टूबर 2017 को अपना फैसला सुनाते हुए नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन दिया जाए. फिर राज्य सरकार की ओर से इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका लगाई गई।

Read More: व्यापारियों को सीएम भूपेश बघेल की सौगात, सरकार ने 2020 तक माफ किया मंडी शुल्क

दरअसल बिहार सरकार के अधिनस्त 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों की मांग है कि उन्हें भी नियमित शिक्षकों के समान वेतन दिया जाए। बता दें अभी तक नियोजित शिक्षकों के वेतन का 70 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार और 30 फीसदी पैसा राज्य सरकार देती है। इसके अनुसार नियोजित शिक्षकों को अभी 20 से 25 हजार वेतन का भुगतान किया जाता है। वहीं, अगर समान काम और समान वेतन की मांग पूरी हो जाती तो इन्हें 35 से 44 हजार तक सैलरी मिल सकती थी।

Read More: अस्पताल बिल्डिंग के भूमिपूजन पर विवाद जारी, बीजेपी सांसद, विधायक के बाद अब कांग्रेस नेता ने जताई नाराजगी

वहीं, इस मामले को लेकर बिहार की नीतीश कुमार की सरकार का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन दिए जाने पर सरकार को 9500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस संबंध में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 36 पन्नों का हलफनामा पेश किया है। इस आधारा पर कोर्ट ने बिहार सरकार के हक में फैसला सुनाया है।

Read More: अंतागढ़ टेप मामला : कोर्ट के समक्ष पेश हो सकते हैं अजीत- अमित जोगी, एसआईटी को पेश करेगी जवाब !

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/MlDZ0p-EGso” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>