SC hearing on Satyendar Jain’s regular bail today: दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच सुनवाई कर रही है। इससे पहले 9 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने अंतरिम जमानत 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी।
SC hearing on Satyendar Jain’s regular bail today: बता दें इससे पहले 26 मई को कोर्ट ने जैन को छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन कई शर्तें लगाई थीं। कोर्ट ने कहा था कि AAP नेता मीडिता से बात नहीं करेंगे और बिना परमिशन के दिल्ली नहीं छोड़ेंगे।
SC hearing on Satyendar Jain’s regular bail today: जैन 31 मई 2022 से हिरासत में थे। 6 अप्रैल 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मई 2023 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जहां से उन्हें 360 दिन बाद 42 दिन की जमानत मिली थी।
ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2023: दिवाली के बाद इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय, बुध उदय से धन-संपत्ति में होगी बढ़ोत्तरी