जबरन वसूली मामले के आरोपी के समर्थक ने गिरफ्तारी के विरोध में खुद को लगाई आग

जबरन वसूली मामले के आरोपी के समर्थक ने गिरफ्तारी के विरोध में खुद को लगाई आग

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 01:09 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 01:09 AM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक गांव के सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के एक समर्थक ने उसकी गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार शाम परली शहर में खुद को आग लगा ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया, आग बुझाई और उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

पुलिस ने कराड के समर्थक की पहचान दत्ता जाधव के रूप में की है।

अधिकारी ने बताया, ‘हमने उसे इलाज के लिए भेज दिया है और अब उसकी स्थिति ठीक हैं।’

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र