प्रधानमंत्री के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के दृष्टिकोण का समर्थन करें: शिवराज ने असम के लोगों से कहा |

प्रधानमंत्री के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के दृष्टिकोण का समर्थन करें: शिवराज ने असम के लोगों से कहा

प्रधानमंत्री के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के दृष्टिकोण का समर्थन करें: शिवराज ने असम के लोगों से कहा

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 08:30 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 8:30 pm IST

(तस्वीरों के साथ जारी)

गुवाहाटी, नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को असम के लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपील की ताकि पांच साल तक निर्बाध रूप से देश की सेवा की जा सके।

चौहान ने लोगों को कृषि उपकरण और 50,000 से अधिक मकान सौंपे जाने के लिए आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में कहा कि देश में लगातार चुनाव होते रहते हैं जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में एक बड़ा मुद्दा है। कुछ हो या न हो, चुनाव पूरे पांच साल में 365 दिन होते रहते हैं। एक के बाद एक राज्य में चुनाव होते रहते हैं, लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव होते रहते हैं।’’

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की भलाई के लिए संकल्प लिया है कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए ताकि राष्ट्र की पांच साल तक निर्बाध सेवा की जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘पैसे की बर्बादी नहीं होनी चाहिए और नेताओं को भी लोगों के लिए काम करते रहने में सक्षम होना चाहिए, इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि प्रधानमंत्री के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के दृष्टिकोण का समर्थन करें। आइए, हम सभी इस विचार का समर्थन करने का संकल्प लें।’’

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers