सनलाइट कॉलोनी मामला : जबरन वसूली मामले में आरोपी को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

सनलाइट कॉलोनी मामला : जबरन वसूली मामले में आरोपी को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 11:22 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 11:22 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने कथित जबरन वसूली के मामले में एक आरोपी को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस दौरान उससे कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के सामने पूछताछ की जाएगी। लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही हिरासत में है।

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान ने पुलिस के एक आवेदन पर संपत नेहरा को नौ दिन की हिरासत में भेज दिया।

अदालत ने शुक्रवार के अपने आदेश में कहा कि उसका सामना लॉरेंस बिश्नोई से कराने और उसके गिरोह द्वारा राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में किए गए कई अपराधों में इस्तेमााल हथियारों और धन के स्रोत की पहचान करने के लिए नेहरा को हिरासत में भेजने को मंजूरी दी।

मजिस्ट्रेट ने कहा, “उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए… आरोपी संपत नेहरा को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाता है।”

पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में नेहरा पहले से ही न्यायिक हिरासत में है और शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश