सुल्तानपुर।Sultanpur Food Poisoning: यूपी के सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील क्षेत्र के नारायणपुर में एक परिवार में चार लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक की जान चली गई। वहीं, बीमार हुए तीन भाई-बहन अभी अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में चल रहा है।
दरअसल, लंभुआ तहसील अंतर्गत कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार में चार बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए जिसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं, बीमार तीन अन्य उसके भाई-बहनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Sultanpur Food Poisoning: वहीं बताया गया कि नारायणपुर गांव निवासी राम सिंगार पाल के बच्चे शिवांशी पाल, सुभी पाल, हिमांशु पाल और अभी पाल स्कूल से घर पर आकर भोजन कर रहे थे तभी उनकी हालत बिगड़ गई। घटना के वक्त इन बच्चों की मां घर पर नहीं थी, वो जब खेत से लौटी और तो बच्चों को बेहोश देखकर मां चीखने-चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। उन्होंने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
6 hours ago