चंडीगढ़। पंजाब में जहरीली शराब के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस को घेरने के लिए वह दिल्ली में सोनिया गांधी के घर के बाहर धरना देंगे। कांग्रेस पर शराब के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सुखबीर सिंह बादल 11 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर धरना देंगे।
ये भी पढ़ें: अविनाश बिल्डर के ठिकानों में IT रेड, ऑफिस समेत सभी ठिकानों पर अधिकारियों ने एक साथ दी दबिश
सुखबीर सिंह बादल का आरोप है कि राज्य की कांग्रेस सरकार जहरीली शराब बनाने और उसको बेचने वाले गिरोह को बचा रही है। उनका यह भी कहना है कि सरकार खुद इस कारोबार में शामिल है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में पंजाब के कुछ जिलों में जहरीली शराब पीने के कारण अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 859 कोरोना मरीज आए सामने, 15 लोगों क…
पंजाब में नशे के कारोबार को खत्म करने के वादे के साथ सत्ता में आए कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार इन दिनों दबाव में है। शराब से हुई मौतों के मामले में राज्य की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजभवन के निकट प्रदर्शन कर रहे बिक्रम सिंह मजीठिया समेत शिरोमणि अकाली दल के कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें: PM मोदी की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला, प्रोट…