सुकेंद्र रेड्डी को तेलंगाना विधान परिषद का सभापति चुना गया

सुकेंद्र रेड्डी को तेलंगाना विधान परिषद का सभापति चुना गया

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

हैदराबाद, 14 मार्च (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के विधान परिषद सदस्य सुकेंद्र रेड्डी को सोमवार को तेलंगाना विधान परिषद का अध्यक्ष चुन लिया गया।

परिषद के प्रो-टेम सभापति सैयद अमीनुल हसन जाफरी ने सदन में रेड्डी को सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की। सभापति पद के लिए केवल रेड्डी ने ही नामांकन दाखिल किया था। परिषद में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) बहुमत में है।

रेड्डी सितंबर 2019 से मई 2021 तक परिषद के सभापति रह चुके हैं। विधायी मामलों के मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और अन्य ने सुकेंद्र रेड्डी को परिषद का सभापति चुने जाने पर बधाई दी।

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत