Suicide due to debt: बेटी की शादी के लिए 25 लाख रुपये लोन लिया गया था। परिवार लगातार कोशिश कर रहा था कि यह कर्कज चुकता हो जाएँ, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कर्ज से परेशान परिवार ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालो में बेटी भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी की लाशों को बरामद कर लिया हैं। लाशों को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया हैं। हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला कर्नाटक में हावुर जिले के तोंदूर गाँव का हैं।
अडानी को फिर लगा झटका, अमीरों की लिस्ट से अब टॉप 30 से भी हुए बाहर, 81 अरब तक घट गई नेटवर्थ
Suicide due to debt: मृतकों की पहचान हनुमांथा गौड़ा पाटिल (54) , उनकी पत्नी ललिता (50) और उनकी विवाहित बेटी नेत्रा (22) के रूप में पुलिस ने दी। हनुमांथा गौड़ा पाटिल की बेटी की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। एसपी शिवकुमार गुनरे ने कहा हुनमांथा गौड़ा ने 25 लाख रुपये का लोन लिया था। बैंक अधिकारियों से बचने के लिए वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दूसरे स्थान पर रह रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने आत्महत्या की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Follow us on your favorite platform: