Suhail Ansari Yoga Teacher: अतरंगी योगा सीखाने वाले योगा टीचर ने मांगी माफी, बागेश्वर धाम सरकार बोले- विधर्मी का काम तमाम…

Suhail Ansari Yoga Teacher: अतरंगी योगा सीखाने वाले योगा टीचर ने मांगी माफी, बागेश्वर धाम सरकार बोले- विधर्मी का काम तमाम…

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 04:52 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 04:52 PM IST

नई दिल्ली: Suhail Ansari Yoga Teacher अगर आप सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम और X का इस्तेमाल करते हैं तो कभी न कभी सोहेल अंसारी का पोस्ट जरूर देखें होंगे। जी हां वही सोहेल अंसारी जो अरतंगी अंदाज में महिलाओं को फिटनेस ट्रेनिंग देते हुए नजर आते हैं। सोहेल अंसारी के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स भी हैं, जो उनके इन पोस्ट को बेहद पंसद करते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके फिटनेस ट्रेनिंग के इस अंदाज की आलोचना होने लगी थी, जिसके बाद अब उन्होंने माफी मांगी है। वहीं, बागेश्वर धाम के अधिकारिक X अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूज्य सरकार के अपील का असर…विधर्मी सोहेल का काम तमाम…!

Read More: Land Registry Rate : अब जमीन लेना पड़ेगा महंगा, रजिस्ट्री के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, ये छूट होगी खत्म

Suhail Ansari Yoga Teacher सोहेल अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि वो एक एडवांस योगा टीचर हैं। उन्होंने बताया कि वो 2010 में कॉमन वेल्थ गेम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और बीते कुछ साल में मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड भी जीतते आया हूं। पिछले 15 साल से मैं योग सीखा रहा हूं और मेरे पास बच्चे एडवांस योगा सीखने आते हैं। उन्होंने बताया कि योग में डिप्लोमा किया है और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ऋषिकेष से दो साल की मास्टर डिग्री भी की है। जो कोई भी बच्चा योगा सीखना चाहता है और पैसे की कमी होती है तो मैं उन्हें फ्री में भी क्लास देता हूं।

 

Read More: शिवसेना नेता शिवतारे ने लिया ‘यूटर्न’, कहा- बारामती से नहीं लड़ेंगे चुनाव 

उन्होंने आगे कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि योग के माध्यम से सबका भला हो। किसी की भावानाओं को आहत पहुंचाने की इरादा नहीं रखता हूं। योग सीखाने के दौरान न तो मैं जाति देखता हूं और न ही धर्म देखता हूं। मैं लड़का लड़की में भी फर्क नहीं करता, क्योंकि मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षक भेदभाव नहीं करता है। मैं एक कुम्हार की तरह घड़े को आकार देता हूं। मेरे पास एडवांस योगा सीखने ही लोग आते हैं और अधिकतर सभी शिक्षक ही होते हैं। लेकिन मुझे काफी दुख हुआ, क्योंकि मेरे कुछ वीडियो से लोगों की भावनाएं आहत हुई है। जबकि मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं था। दुख हुआ कि किसी की भावना को मेरे वीडियो की वजह से आहत हुई। अगर आपको किसी वीडियो से आपत्ति है तो मुझे बताएं मैं वो वीडियो हटा दूंगा। मैं आपसे माफी मांगता हूं।

Read More: कही और तय हो गया था रिश्ता, शादी के पहले प्रेमी के साथ इस हालत में मिली युवती, देखकर परिजनों के उड़े होश 

वहीं, बागेश्वर धाम सरकार के अधिकारिक X अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के लोधी गार्डन में योगा की नहीं बल्कि अश्लीलता की क्लासेस चलाता है। दो दिन पहले हमने एक वीडियो जारी कर अपील की थी कि ये योगा क्लासेस बंद होनी चाहिए। इसके बाद सोहेल ने माफी मांगी है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp