अयोध्या : PM Modi On Ayodhya Diwali Celebration : पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर अयोध्या नगरी की खूबसूरती देखकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘प्रकाश का त्योहार’ दिवाली ‘विशेष’ है, क्योंकि 500 सालों में पहली बार भगवान राम अयोध्या मंदिर में यह पर्व मना रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने कहा, “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे, जय सियाराम!”
PM Modi On Ayodhya Diwali Celebration : इसके साथ ही पीएम मोदी ने दीपोत्सव के लिए अयोध्या नगरी के लोगों को बधाई देते हुए कहा, “अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें. जय श्री राम!”
अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय!
भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी… https://t.co/kmG57AJiPH pic.twitter.com/1Dyz6Ztamf
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024