भारतीय सेना की मारक क्षमता में इजाफा, मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय सेना की मारक क्षमता में इजाफा, मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। डीआरडीओ ने मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इसी महीने डीआरडीओ ने पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

पढ़ें- सैयद मुश्ताक T-20 ट्रॉफी में बिलासपुर के 2 खिलाड़िय…

ओडिशा के बालासोर में इस परीक्षण को अंजाम दिया गया था। उस समय डीआरडीओ द्वारा विकसित परमाणु सक्षम सतह से सतह से मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। ये मिसाइल अपने साथ 500 से 1000 किलो युद्ध सामग्री ले जा सकती है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: डीए को लेकर केंद्रीय कर्मचारियो…

इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। खास बात ये है कि मिसाइल में एडवांस गाइडेंस सिस्टम लगा है। जो काफी आसानी से लक्ष्य को निशाना बनाता है। अक्टूबर महीने में इस मिसाल का रात में भी ट्रायल किया गया था।

पढ़ें- राहुल गांधी को नहीं पता आलू जमीन में उगता है या बाहर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल में BJP …

दिसंबर महीने में ही डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी शिप वर्जन ने परीक्षण में अपने लक्ष्य शिप पर सफल प्रहार किया था। इस मिसाल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है। बंगाल की खाड़ी में ये सफल परीक्षण किया गया था।