Success story of UPSC 11th rank Prasanjeet Kaur

UPSC Results 2022 : श्रीनगर की रहने वाली हैं प्रसंजीत कौर, UPSC में उत्तीर्ण होकर हासिल की 11वीं रैंक, कैसे मिली सफलता…जानें यहां

Success story of UPSC 11th rank Prasanjeet Kaur: UPSC में 11वीं रैंक हासिल करने वाली प्रसंजीत कौर ने पूरे जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है।

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 06:30 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 6:30 pm IST

Success story of UPSC 11th rank Prasanjeet Kaur : नई दिल्ली। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। जारी परिणाम के अनुसार इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की। मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव क्रमशः अन्य शीर्ष रैंक वाले हैं।

read more : UPSC Results 2022 : UPSC 2022 के नतीजे हुए घोषित, CM नीतीश कुमार ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई 

Success story of UPSC 11th rank Prasanjeet Kaur : यूपीएससी में 11वीं रैंक हासिल करने वाली प्रसंजीत कौर ने पूरे जम्मू और कश्मीर का नाम रोशन किया है। इसी बीच प्रसंजीत कौर ने कहा कि मैं लोगों को कहना चाहूंगी कि इस परीक्षा(यूपीएससी) में बहुत परिश्रम चाहिए होता है लेकिन हर इंसान में इसे पास करने की क्षमता होती है। सब्र और मेहनत से कोई भी परीक्षा पास हो सकती है।

read more : फैन की इस गंदी हरकत पर भड़क उठी एक्ट्रेस, वायरल वीडियो देख फैंस को जमकर सुनाई खरी-खोटी 

ये बने हैं टॉपर्स

1 5809986 इशिता किशोर
2 1506175 गरिमा लोहिया
3 1019872 उमा हरति एन
4 0858695 स्मृति मिश्रा
5 0906457 मयूर हजारिका
6 2409491 गहना नव्या जेम्स
7 1802522 वसीम अहमद भट
8 0853004 अनिरुद्ध यादव
9 3517201 कनिका गोयल
10 0205139 राहुल श्रीवास्तव

 

इन आसान तरीकों से देखें अपना रिजल्ट

  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर।
  • यहां होमपेज पर Examination या Results सेक्शन में जाएं।
  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर UPSC Final Result पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही फिर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे डिटेल डालें।
  • ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें।
  • ऐसा करने के बाद download के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • ये आगे आपके काम आएगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers